Bihar: कड़ाके की ठंड में नंगे होकर सड़कों पर उतरे RJD कार्यकर्ता, कई जगहों पर आगजनी

  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध की आग देशभर में फैली है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ बिहार में भी बवाल मचा हुआ है. आज राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता (आरजेडी) ने बिहार बंद का आह्वान किया है. जिसका असर दिखना भी शुरू हो गया है. अररिया, हाजीपुर और दरभंगा की सड़कों पर आरजेडी कार्यकर्ता इस कानून के खिलाफ उतर आए हैं. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने यह बंद बुलाया है. कांग्रेस भी आरजेडी के इस बंद के समर्थन में हैं.