Bihar Protest : CAA के खिलााफ RJD के बंद से थमा बिहार, ट्रेनें रोकी,सड़कों पर लगाई आग | वनइंडिया
  • 4 years ago
After UP, Gujarat, Delhi, Karnataka, Assam regarding the Citizenship Amendment Act, protests have also intensified in Bihar. Rashtriya Janata Dal, the main opposition party in the state, has called a shutdown today amid protests in Bihar for the last few days. RJD workers have been out on the streets since morning and trains are being stopped. Police have made elaborate security arrangements in the capital Patna. Heavy police forces are deployed on the roads. However, RJD supporters are protesting with the stick in their hands. Protesters also vandalized some vehicles near the bus stand ...

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी, गुजरात, दिल्‍ली, कर्नाटक, असम के बाद अब बिहार में भी विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्‍य में मुख्‍य विपक्षी दल राष्‍ट्रीय जनता दल ने आज बंद बुलाया है। सुबह से ही आरजेडी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और ट्रेनों को रोका जा रहा है।राजधानी पटना में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। सड़कों पर भारी पुलिसबल तैनात है। हालांकि आरजेडी समर्थक हाथों में डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बस स्टैंड के पास प्रदर्शनकारियों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की..भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्‍होंने सड़कों पर चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ की है। वो नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

#CAAProtest #BiharProtest
Recommended