राम मंदिर ट्रस्ट में नाम नहीं होने से नाराज संत कमल नयन- आंदोलन में शामिल संतो से सरकार को पूछना चाहिए था

  • 4 years ago
राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के गठन के लिए बनी सदस्यों की लिस्ट में अयोध्या के साधु संतो के नाम शामिल नहीं होने पर संत कमलनयन दास ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- जिन महापुरुषों नेे आंदोलन को यहां तक पहुंचाया उनका नाम नहीं है. रामजन्मभूमि आंदोलन में शामिल संतों से सरकार को पूछना चाहिए था.
#RamMandirTrust #SaintKamalNayanDas #AyodhyaRamMandir