Ram Mandir Trust : Ram Mandir की पहली ईंट रखने वाले ये दलित बने trustee | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi during his address to the Lok Sabha on Wednesday announced the name of the trust for the construction of Ram temple in Ayodhya. The name of this trust will be 'Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra'. At the same time, Home Minister Amit Shah had informed that there will be 15 trustees in the 'Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra' Trust, out of which one trustee will be from the Dalit society. This is the same Kameshwar Chaupal who laid the foundation of the Ram temple 30 years ago. Kameshwar Chaupal hails from Supaul, Bihar.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के नाम का ऐलान किया था। इस ट्रस्ट का नाम 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' होगा। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी थी कि 'राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी दलित समाज से रहेगा।और वो हैं बिहार से बीजेपी के दलित नेता कामेश्वर चौपाल... दलित समाज से आने वाले ये वही कामेश्वर चौपाल है..जिन्होंने 30 साल पहले राम मंदिर की नींव ने रखी थी। कामेश्वर चौपाल बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं।

#PMModi #RamMandirTrust #SupremeCourt
Recommended