Ram Temple Ayodhya: चांदी की ईंट से रखी जाएगी Ram Mandir की नींव, सामने आई तस्वीर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Preparations are going on a war footing for the Bhumi Pujan ceremony of Ram temple in Ayodhya on 5 August. Activities have also intensified in Ayodhya, the city of Ram, for the construction of the temple. The foundation of the grand Ram temple will be laid with silver brick. Its first picture has also come in the media. Faizabad BJP MP Lallu Singh has made a tweet about this.

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर निर्माण को लेकर राम की नगरी अयोध्या में हलचल भी तेज हो गई है. राम मंदिर की नींव चांदी की ईंट से रखी जाएगी. इसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया है. लल्लू सिंह ने चांदी की ईंट की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि यह मेरा सौभाग्य रहेगा कि इस पवित्र ईंट को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्थापित किए जाने के समय मुझे प्रांगण में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा. बता दें कि चांदी की इस अनोखी ईंट का वजन 22 किलो 600 ग्राम है.

#RamTemple #Ayodhya #SilverBrick
Recommended