धारः तेंदुए ने किया बच्ची का शिकार, रेस्क्यू टीम ने पकड़ा

  • 4 years ago
धार जिले के अमझेरा वन क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए के पकड़े जाने के बाद वन विभाग और क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। अमझेरा के नजदीक हाथीपावा गांव में 11 अप्रैल की रात तेंदुए ने घर के बाहर अपने परिवार के साथ सो रही 8 वर्षीय बालिका हजारी उर्फ ज्योति को अपना शिकार बनाया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कवायद शुरू करते हुए जंगल में पिंजरे लगाए थे। आज देर रात वन विभाग के लगातार प्रयासों से पहाड़ी क्षेत्र के इस दुर्गम जंगल में सफलता मिली और तेंदुआ पिंजरे में आ गया और करीब 400 फीट नीचे खाई में पिंजरे में कैद हुए तेंदुए को ऊपर तक लाने के लिए वन विभाग को 5 घंटे की मशक्कत भी करना पड़े। वन विभाग के सरदारपुर एसडीओ ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ 3 वर्ष की मादा है और लगातार इस क्षेत्र में घूम रही थी। आपको बता दें कि गर्मी में बढ़ने के साथ ही तेंदुए ओर अन्य वन्य प्राणी भी जंगलों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं, पिछले दो माह में जिले में तेंदुआ देखे जाने की लगातार खबरें सामने आ रही है।