धार: फिर तेंदुए ने बनाया एक मासुम को शिकार, मौके पर हुई मौत

  • 4 years ago
धार जिले में आज दिल दहला देने वाली बड़ी खबर अमझेरा थाना क्षेत्र से आ रहीं है। जहां एक तेंदुए ने 8 वर्षीय बालिका को अपना शिकार बना लिया। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पूरा मामला अमझेरा थाना अंतर्गत केशवी चौकी के पास ग्राम हाथीपावा का है। जहाँ घर के बाहर सो रहे परिवार के बीच से 8 वर्षीय बालिका हजारी पिता मुकेश भील को तेंदुए ने गर्दन से पकड़ लिया और भागा। इस दौरान बालिका की हरकत पर परिजन जाग जाए और चिल्लाते हुए तेंदुए के पीछे भागे। जिसमें शोर-शराबे से तेंदुआ घायल बालिका को वहीं छोड़कर भाग गया। वहीं 8 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने अमझेरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर वन विभाग सहित पुलिस दल व क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना के बाद वन विभाग अमला तेंदुए की धर पकड़ व जांच में जुट गया है। मृत बालिका का शव अमझेरा के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। ज्ञात रहे कि कुछ माह पूर्व भी इसी क्षेत्र में एक अबोध बालक को भी तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था। इसके बाद वन विभाग ने इंदौर के रेस्क्यू दल के माध्यम से उसे पकड़ कर इंदौर ले जाया गया था। वही आज फिर घटी इस घटना से लॉक डाउन के इस दौर में ग्रामीणों में भय फैल गया है।

Recommended