शामली: लाॅकडाउन में आवारा बेजुबान जानवरों की सेवा कर रहे है समाजसेवी
  • 4 years ago
लॉकडाउन में वैसे तो दर्जनों लोगों ने गरीबों बेसहारा लोगों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाॅक डाउन में लोगों के साथ ही बेजुबान जानवरों को भी खाने-पीने की परेशानी से जूझना पड़ रहा हैं। इसी को देखते हुए कैराना नगर के मोहल्ला खेल कलां निवासी समाजसेवी खलील फरीदी व सलीम फरीदी ने एसडीएम देवेंद्र सिंह से श्रमिक पास बनवाये हैं। दोनों समाजसेवियों ने बेजुबान पक्षियों और जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उठाई है। समाजसेवियों द्वारा मोटरसाइकिल पर नगर की गली मोहल्लों में घूम कर आवारा घूमने वाली गाय, कुत्ते, बंदर व पक्षियों को बिस्किट, ब्रेड व रस खिलाकर उनकी भूख मिटाई जा रही हैं। समाजसेवी खलील फरीदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी से निपटने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन लगा गया हैं। उन्होंने बताया कि इंसान तो इंसान की मदद कर रहा है, परंतु जानवर का जिम्मा उन्होंने उठाया है। लाॅक डाउन में बेजुबान जानवरों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही थी। इसी को देखते हुए उन्होंने भी आवारा घुम्ने वाले जानवरों को खाना खिलाने की योजना बनाई है। उनके द्वारा गली मोहल्ले में घूमने वाले आवारा जानवरों को खाना खिला कर उनकी भूख मिटाई जा रही हैं। समाजसेवियों ने सभी लोगों से अपने अपने घरों में रहकर लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की हैं।
Recommended