शामली: असामाजिक तत्वों ने रात में फैलाई झूठी सूचना, 8 आरोपी गिरफ्तार
  • 4 years ago
कोरोना वायरस से जंग की मुहिम के बीच कुछ अफवाह फैलाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। रात में बाहरी लोगों के गलियों में आने की सूचना पर शहर से देहात तक पुलिस टीमें रात भर दौड़तीं रहीं। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अफवाह फैलाने या अफवाह के नाम पर भीड़ जुटाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। कोरोना वायरस से जंग लड़ने की मुहिम जारी हैं। सोमवार की देर रात कैराना नगर के अनेकों मोहल्लों में बाहरी लोगों के आने तथा सांप्रदायिक झगड़े जैसी झूठी अफवाह फैल गई। जिसके बाद अलग-अलग मोहल्लों में 'मार लो' 'पीट लो' 'पकड़ लो' जैसी आवाजें सुनकर नगरवासी सहम गए। नगर के अलग-अलग कोनों से शोर मचाने व चिल्लाने की जोरदार आवाजें देर रात में गुंजी तो हर कोई अपनी छतों पर आकर भयभीत दिखाई दिया। वहीं अफवाह फैलने की झूठी सूचना कंट्रोल रूम सहित एसपी को दी गई। जिसके बाद लखनऊ तक पुलिस प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। कैराना कोतवाली में उच्चाधिकारियों के फोन घन घनाने लगे तथा स्थिति को कंट्रोल में करने के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके बाद सीओ प्रदीप सिंह व कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ नगर के अनेकों मोहल्लों में पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की तो मामला एकदम झूठा निकला। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर झूठी अफवाह फैलाकर शोर मचा दिया। जिसके बाद कैराना नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी जबरदस्त अफवाह फैल गई। वहीं पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले करीब 8 युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।
Recommended