असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में मूर्तियां खंडित करने से ग्रामीणों में रोष
  • 4 years ago
शामली कें कांंधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रामकोर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग व हनुमान जी प्रतिमा को खंडित कर माहौल खराब करने प्रयास किया है। मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गांव गढ़ी रामकोर की सीमा पर शिव मंदिर स्थित है जिस पर गांव के लोग प्रतिदिन जाकर पूजा अर्चना करते हैं। आरोप है कि रात्रि के समय अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मंदिर का गेट खोलकर मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की गई शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। अज्ञात असामाजिक तत्व घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सुबह के समय श्रद्धालु गण ग्रामीण पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो उन्हें मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग में हनुमान जी की प्रतिमा खंडित अवस्था में मिली जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। घटना के संबंध में पुलिस ने गहनता से छानबीन की और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर थाने लाई है। मंदिर में दो प्रतिमाओं का खंडित होने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह से घटना के संबंध में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने शीघ्र ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजे जाने का आश्वासन दिया है। 
Recommended