कई पॉजिटिव मरीज ठीक हो रहे हैं, जल्द ही होम डिलीवरी शुरु की जाएगीः इंदौर कमिश्नर

  • 4 years ago
इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि इंदौर में पॉजेटिव पाए गए मरीज में से कई ठीक हो रहे हैं। कमिश्नर ने बताया कि अब पॉजेटिव पाए गए मरीजों के परिवार के सदस्यों को ही क्वारंटीन करेगा। आसपास के परिवार के लोगों को घरों में ही क्वारन्टीन किया जाएगा। वहीं इंदौर में जिनको भी लक्षण देखने को मिल रहे हैं उन्हें एमटीएच हॉस्पिटल में रखा जाता है, नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है वहीं पॉजिटिव आने पर शहर के कोविड असप्तालों में मरीजों का इलाज किया जाता है। वहीं इंदौर में ं250 वेंटिलेटर है, वहीं इनकी आपूर्ति के लिए संपर्क किया गया है। किसी को डरने की जरुरत नहीं है। वहीं लॉकडाउन के कारण थोड़ी परेशानी जरुर आ रही है लेकिन अभी दो तरीके से राशन वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। वार्ड के राशन दुकान संचालकों से संपर्क कर होम डिलीवरी की व्यवस्था को जल्द ही शुरु किया जाएगा। दवाई दुकाने खुली है। कोशिश की जा रही है कि आम लोगों को परेशानी न हो। 

Recommended