शामली: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने की एफआईआर की होम डिलीवरी

  • 4 years ago
शामली मुज़फ्फरनगर देश में इस समय कोरोना वॉयरस के संकट से हर कोई जूझ रहा है। शासन प्रशासन अपनी हर मुमकिन कोशिस कर इस वॉयरस को ख़त्म करने की जुगत में लगा हुआ है। पर जनता है की लॉक डाउन का खुलकर उल्लंघन कर घरो से बाहर दिखाई पड़ रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने एफआईआर होम डिलीवर का अभियान चलाया था। जिसमे लॉक डाउन का उलँघन करने वालो की वीडियो ग्राफ़ी कराकर उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर एफआईआर की कॉपी उनके घरो पर चस्पा करने की कार्यवाही शुरू की गई थी। उसी के चलते मुज़फ्फरनगर जनपद के तमाम थानो में 280 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के घर एफआईआर की होम डिलीवरी करते हुए घरो पर चस्पा कर दी गयी है। चस्पा के साथ साथ उन आरोपियों के मौहल्ले में आरोपियों के नाम की मुनादी भी कराई गई है। जिसके बाद जो लॉक डाउन का उलंघन कर रहे है लगतार कमी दिखाई दे रही है। 

Recommended