Corona Bulletin Day 32 - लॉकडाउन के बीच शुरु हुए रमजान का पाक महीना
  • 4 years ago
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24000 के पार पहुंच चुका है। 5262 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 775 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है। कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1900 के करीब पहुंच गई है। अब तक 200 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 92 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 381 हो गई है। यहां अब तक 110 स्वास्थ्यकर्मी और 41 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर में कमी आई है। यह 10 प्रतिशत से घटकर 4.8 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इंदौर में स्क्रीनिंग के लिए लगी 1800 टीमों ने अब तक 16.43 लाख लोगों का सर्वे कर लिया है। इसमें 2967 लोगों को सर्दी और 769 लोगों का सांस में तकलीफ होने का पता चला है। अब उनकी जांच की जा रही है।
यूपी में सक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1778 तक पहुंच गई है। इनमें 1504 एक्टिव केस हैं। अभी तक 243 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और अब तक यूपी में 26 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को हरियाणा से 2224 मजदूरों को 82 बसों से यूपी लाया गया है। घर भेजने से पहले उन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।
Recommended