मथुरा: ओवर रेट खाद्य सामग्री बेच रहें युवक की दुकान को किया सील
  • 4 years ago
खाद्य विभाग की टीम ने आज ओबर रेट खाद्य सामग्री बेचने वाले की दुकान को सील की दिया। मथुरा में सरकार के आदेश के बाद लागू किये गए लॉक डाउन में जहां सरकार के साथ समाजसेवी गरीब और आम जनता को राहत देने में जुटे हुए। वहीं कुछ मुनाफा खोर व्यापारी ऐसे में अपने कालाबाजारी के साथ कई गुना मुनाफा कमाने से बाज नही आ रहे है और लॉक डाउन के दौरान भी आवश्यक खान पान के सामानों पर ओवर रेटिंग करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा रहे है। ऐसी ही एक सूचना पर आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा थाना हाइवे इलाके में मंडी दरवाजे के सामने राकेश कुमार गुड़ वालों की दुकान पर छापामार कार्यवाही की। जिसमे वहां पर आम नागरिक की भांति समान खरीदने गए खाद्य विभाग के अधिकारी ने जहां पहले दाल चावल के साथ आटा का भाव पता किया, जिसमें प्रशासन द्वारा जारी किए गए रेट लिस्ट से दस पंद्रह रुपए अधिक के भाव से यह सामान बेचा जा रहा था, जिसके तुरंत बाद ही खाद्य विभाग ने दुकान पर कार्यवाही करते हुए उसे सील कर दिया और कालाबाजारी के अलावा अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
Recommended