घर में भरपूर राशन फिर भी डीएम को फोन कर मांग रहा था खाद्य सामग्री, हुआ खुलासा

  • 4 years ago
प्रशासन के अलावा समाजसेवी लोग भी लाॅक डाउन के चलते गरीब परिवारों को अनाज, चावल, दाल आदि देकर सहायता करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ लोग घर में भरपूर राशन होने के बाद भी सहायता मांग रहें हैं। पालिका की टीम ने जाकर जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में पालिका के कर्मचारी एक मकान के अन्दर खाद्य सामग्री होने की जांच कर रहें हैं। इस दौरान घर में काफी मात्रा में अनाज, आटा, दाल व गैस सिलेंडर मिला। इसके बाद पालिका कर्मचारी युवक को जमकर हड़का रहें हैं और कह रहें हैं कि जब तेरे घर में सारा सामान था तो बार-बार डीएम साहब, कंट्रोल रूम व कोतवाली में फोन करके क्यो कह रहा था कि साहब मेरे घर में खाने के लिए कुछ नही हैं तथा बच्चे भूखे मर रहें हैं। बाद में युवक माफी मांगता हुआ भी दिखायी दे रहा हैं। जबकि पालिका कर्मचारी युवक को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दे रहें हैं। मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर ने बताया कि कैराना नगर के मोहल्ला आलकला निवासी शाहिद आजाद सिद्दीकी नामक युवक द्वारा कई बार जिला अधिकारी व कंट्रोल रूम पर फोन करके घर में खाने का सामान नहीं होने की बात कहीं जा रही थी। मामले की जांच करायी तो उसके घर में खाद्य सामग्री मिली। युवक की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को भेज दी गई हैं। इसके अलावा भी कई और ऐसे मामले सामने आ रहें हैं कि दो दिन पहले सामग्री देने के बाद फिर से लोग राशन नही होने का फोन कर रहें हैं। ऐसे लोगों की जांच कराने के बाद ही खाद्य सामग्री दी जाएगी।

Recommended