कैराना: ओवर रेट बेचने की सूचना पर एसडीएम व सीओ ने की छापेमारी
  • 4 years ago
प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी कुछ दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रशासन की ओर से दाल आटा, चावल आदि आवश्यक वस्तुओं के रेट फिक्स करने के बाद भी दुकानदार आवश्यक वस्तुओं को ऊंचे दामों पर बेचने से बाज नहीं नहीं आ रहे हैं। लाॅक डाउन के चलते जिला अधिकारी जसजीत कौर ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर एक रेट लिस्ट चस्पा करा दी थी। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह तय रेट लिस्ट से अधिक पर सामान न बेचे। बावजूद, इसके भी कुछ दुकानदार लॉक डॉउन का फायदा उठाकर लोगों को ऊंचे दामों पर सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को कैराना नगर के चौंक बाजार में दो दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को प्रशासन की ओर से जारी रेट लिस्ट से ज्यादा दाम में दाले बेची गई। जिसके बाद एसडीएम देवेंद्र सिंह व सीओ प्रदीप सिंह ने ओवररेटिंग के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान दोनों दुकानदारों के खिलाफ बाट माप विभाग की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने सभी दुकानदारों को निर्धारित रेट पर ही सामान बेचने और दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Recommended