प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार, नहीं लगाई जा रही कोई रोक
  • 4 years ago
उज्जैन: बड़नगर के ग्राम सिकंदर खेड़ा में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से कच्ची शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है। लेकिन प्रशासन द्वारा इस कारोबार पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है। लॉक डाउन का फायदा उठाकर सिकंदर खेड़ा के रहने वाले कंजर गिरोह इस कारोबार को बड़े पैमाने पर संचालित कर रहा है। उक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रूपाहेडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिकंदर खेड़ा मैं अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। ग्राम पंचायत सहायक सचिव लाखन सिंह पंवार ने बताया कि नाग महाराज के मंदिर के पास व पहाड़ी के ऊपर सुनसान जगह में अवैध शराब बनाई जा रही थी। जब सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन लाल शर्मा ग्राम कोटवार और सहायक सचिव के साथ पहुंचे तो उन्होंने करीब 50 केन अवैध शराब पकड़ी। सहायक सचिव लाखन सिंह पांवर ने बताया कि या शराब ग्राम सिकंदर खेड़ा में रहने वाले कंजर जिनके 20 से 25 घर या निवास करते हैं। उनके द्वारा बनाई जा रही है और अन्य जिलों में भी यहां से सप्लाई की जा रही है। देपालपुर इंदौर जिला नागदा वह आस-पास के कई शहरों में या कच्ची शराब यहां से भेजी जा रही है। अब सवाल ये उठता है कि शासन की इतनी मजबूत नाकाबंदी होने के बावजूद भी यह कच्ची शराब का कारोबार बैठो कैसे चल रहा है। वह भी कोरोना जैसी महामारी के बावजूद आखिर शासन-प्रशासन शराब के अवैध कारोबार पर रोक क्यों नहीं लगा पा रहा है। अखिर ग्राम पंचायत के कुछ लोग बिना प्रशासन के इन पर कैसे नियंत्रण पा सकते हैं। कई सवाल है जो कि शासन-प्रशासन पर खड़े होते हैं।
Recommended