हरी लकड़ी से लदी दिनदहाड़े वन विभाग की नाक के नीचे से गुजर रही ट्रॉलियां

  • 4 years ago
हरी लकड़ी से लदी दिनदहाड़े वन विभाग की नाक के नीचे से गुजर रही ट्रलियां लकड़ी माफिया शाहजहांपुर में नहीं मानते प्रशासन के नियम। शाहजहांपुर वन विभाग क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। पुलिस और वन विभाग की मिलीभगत से लकड़ी माफिया बेखौफ होकर हरे पेड़ काट रहे हैं। फल एवं छायाकार पेड़ काटे जा रहे,हालात यह है कि दिन में भी लकड़ी माफिया आम, नीम के हरे पेड़ काटकर बीच शहर होते हुए वन विभाग की नाक के निचे से ट्रलिया पास होती है। दरअसल, मामला वन विभाग से जुड़ा हुआ है जोकि दिन के सम्मत में सोमवार को दिनदहाड़े लकड़ी माफिया आम की हरी लकड़ी ट्रालियों में लादकर दिनदहाड़े लकड़ी की टाल पर ले जाते दिख जाते हैं। इस सम्बंध में जब लकड़ी ले जा रहे ट्रेक्टर चालक से पूछा गया तब उसने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग से हरे आम के पेड़ काटने का परमिट मिला है। जब इस संबंध में वन विभाग अधिकारी डीएफओ आर के सिंह से जानकारी माँगी तो डीएफओ ने इस मामले में कोई जानकारी न होने की बात कहते हुए फोन काट दिया। 

Recommended