आत्म चिंतन के दौर से गुजर रहे सिंधिया : पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा
  • 4 years ago
महाराष्ट्र में मचे सियासी बवाल के बीच मध्य प्रदेश में एक बड़ी खबर सामने आई है...यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपना पद बदल दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस से किनारा करते हुए खुद को समाज सेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कदम से मध्य प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है। इस मामले पर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि सिंधिया जी अभी आत्मचिंतन के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें ही तय करना है कि प्रदेश और देश में उनकी भूमिका क्या होगी| वर्मा का कहना है कि कांग्रेस को आज भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की जरूरत है, आत्म चिंतन के बाद सिंधिया जी एक महत्वपूर्ण पद पर काम करेंगे| बकौल वर्मा जिस तरह माधवराव सिंधिया जी ने राजनीति में सुचिता स्थापित की थी, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और उनके विचार हमेशा अपने दल को मजबूत करने के रहते हैं| गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोफाइल से कांग्रेस का जिक्र हटा दिया है| ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब अपने आपको सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर बतौर जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी के तौर पर पेश किया है...ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, 2002-2019 तक गुना लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था। अब उन्होंने इसे हटाकर खुद को समाज सेवक और क्रिक्रेट प्रेमी लिखा है। पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से नाराज होने की कई खबरें आ चुकी है, हालांकि जब भी वे मीडिया के सामने आए उन्होंने नाराजगी की बात को कभी स्वीकार नहीं किया।
Recommended