इंदौर हाई रिस्क सिटी, निगम डोर टू डोर भेज रहा आवश्यक सामग्री

  • 4 years ago
इंदौर में चार और कोरोना पॉसिटिव मरीज सामने आने के बाद अब मरीजों की कुल संख्या 19 पहुंच गई है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 37 नमूने बेहद गंभीर बताया जा रहे है। इन सबके बीच इंदौर को हाई रिस्क सिटी घोषित कर दिया गया है। इसलिए अब लोग घरों से और कम निकले और उनका राशन घरों तक पहुंच जाए, इसके लिए नगर निगम ने डोर टू डोर सब्जी वाहनों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जहां नगर निगम की कचरा गाड़ी के साथ सब्जी का हाथ ठेला पहुंचेगा। जो उचित मूल्य पर लोगों को सब्जियां मुहैया कराएगा। उद्देश्य सिर्फ इतना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले को अपनाएं।इसलिए हाथ ठेला एवं लोडिंग गाड़ी से डोर टू डोर रहवासियों तक सब्जी पहुचाई जा रही हैं।

Recommended