कैराना: लॉकडाउन में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी नगरपालिका

  • 4 years ago
लॉकडाउन के चलते नागरिकों को खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री सुविधा मुहैया कराने के लिए नगरपालिका ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। करोना संक्रमण महामारी रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च से देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की थी। वहीं लाॅकडाउन के दौरान सुबह के समय लोगों को 3 घंटे के लिए जरूरत सामान खरीदने की मोहलत दी जा रही हैं। इसके अलावा कैराना नगर पालिका द्वारा नगर के वार्डों में लोगों को खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की योजना बनाई हैं। अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर ने बताया खाद्य सामग्री पहुंचाने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की गई हैं। शासनादेश के मुताबिक तय समय सीमा के भीतर दुकानदार लोगों से ऑर्डर लेकर होम डिलीवरी के माध्यम से खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएगी जायगी। इसके लिए पालिका ने लिस्ट चिन्हित कर दुकानदारों को मोहल्ले वाइज पास वितरण करेगी। उन्होंने नागरिकों से लॉकडाउन के घोषित दिनों के मुताबिक घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रहकिया है।

Recommended