कैराना: कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नगरपालिका ने दीवारों पर कराई पेंटिंग

  • 4 years ago
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए नगरपालिका की ओर से विभिन्न स्थानों पर दीवारों पर पेंटिंग कराई गई है। नगरपालिका ने कोरोना से न घबराने तथा सावधानी बरतने की अपील की है। प्रदेश में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है। एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कैराना नगरपालिका की ओर से शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज की दीवार पर पेंटिंग कराई गई है। नगरपालिका के नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नगरपालिका की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर पेंटिंग कराई जा रही है। मकसद यही है कि लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा सके। पेंटिंग के माध्यम से लोगों से न घबराने तथा सावधानियां बरतने की अपील की गई है। पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की कोतवाली में पहुंची। जहां टीम द्वारा पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव को प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। छींकते या खांसते समय मुंह को ढकना चाहिए और अपने हाथों को साबुन से धोना चाहिए।

Recommended