इंदौरः निगम की कार्रवाई में हुआ विवाद, निगमकर्मियों से भिड़ी महिला नेत्री
  • 4 years ago
इंदौर में आज निगम की रिमूवल गैंग द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया। एक महिला ने खुद को कांग्रेस नेत्री बताते हुए जहां निगम अधिकारियों से विवाद किया। वहीं ठेले वालों पर कार्रवाई नहीं करने की बात भी कही। इस बीच कहासुनी हुई और शासकीय कार्य में बाधा की रिपोर्ट तक बात पहुंच गई। दरअसल निगम की रिमूवल गैंग के सहायक रिमूवल अधिकारी टीम के साथ अन्नपूर्णा रोड पर ठेले जब्त कर रहे थे। इस दौरान एक महिला खुद को कांग्रेस नेत्री बताते हुए पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। उसने अधिकारियों को कार्रवाई से रोका। इस पर अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा की बात कहते हुए पुलिस को बुला लिया। महिला का कहना था कि ठेलेवाला बड़ी मुश्किल से घर का पालनपोषण कर रहा है  उस पर कार्रवाई न की जाए। अधिकारियों ने कहा हम सिर्फ अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वही अपर आयुक्त एस कृष्ण चैतन्य ने बताया कार्रवाई के दौरान क्षेत्र से लगभग 10 ठेले हटवाए गए हैं। हालांकि उन्होंने बडे विवाद से इंकार करते हुए इसे महज थोड़ी सी बहस बताया। उन्होंने कहा हमने कार्रवाई पूरी की और आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे।
Recommended