इंदौरः मंत्री के बेटे ने प्रोटोकॉल तोड़कर नई सिटी बसों को दिखाई हरी झंडी

  • 4 years ago
इंदौर में सरकार द्वारा शुरू की गई सूत्र सेवा योजना के तहत नई बसों के विभिन्न मार्गो पर शुरू करने का सिलसिला आज भी कायम रहा। इसी कड़ी में आज भी प्रदेश के स्वास्थ मंत्री की विधानसभा सांवेर के लिए बसें शुरू की गई। सिटी बस ऑफिस पर इंदौर से सांवेर रूट पर चलने वाली 2 नई बसों को मंत्री की गैरमौजूदगी में उनके बेटे और समर्थकों ने हरी झंडी दिखाई। वही लोग इन्हीं बस में सवार होकर सांवेर विधानसभा के लिए निकले। दरअसल इन बसों का शुभारंभ मंत्री सिलावट के द्वारा किया जाना था, लेकिन भोपाल में चल रहे राजनीतिक घमासान को लेकर मंत्री इंदौर नहीं आ सके, जिसके कारण सिटी बस ऑफिस परिसर में मंत्री  के बेटे नितीश सिलावट के साथ ही AICTSL के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इस बस की शुरुवात की। गौरतलब है कि स्वास्थ मंत्री ने प्रबंधन से बात करके, ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि सांवेर के लोकपरिवहन को सुगम बनाने के लिए जितनी बसों की आवश्कता होगी, उतनी बसें उपलब्ध करायी जाएंगी,जिसके चलते आज यह 2 नई बसें शुरू की गयी है।

Recommended