हाथरस। जिलाधिकारी ने एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • 4 years ago
हाथरस। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग ने जनपद हाथरस वासियों को तीन  नई एसी बसों की सौगात दी है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग द्वारा हाथरस परिवहन विभाग को दी गई तीनो एसी बसों को हाथरस बस स्टेंड से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दिखाकर नोएडा और हरिद्वार के लिए रवाना किया। हाथरस जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग ने तीन नई एसी बसों का तोहफा दिया है। जो रोजाना हाथरस बस स्टेंड से नोएडा और हरिद्वार के लिए सवारियों को लेकर जाया करेंगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम विभाग द्वारा हाथरस परिवहन विभाग को दी गई तीनो एसी बसों को जिलाधिकारी हाथरस प्रवीण कुमार लक्षकार ने हरी झंडी दिखाकर हाथरस बस स्टेंड से नोएडा और हरिद्वार के लिए रवाना करते हुये बताया की हाथरस के लिए बड़े ही गौरव का विषय है। हाथरस बस अड्डे से पहली बार एसी बसें रवाना हो रही हैं। इनमें से एक बस नोएडा दूसरी बस हरिद्वार तथा तीसरी बस को रिजर्व के रूप में रखा गया है जो कि टर्न बाई टर्न चला करेगी। हाथरस से नोएडा जाने वाली बस मात्र 3 घंटे में अपना सफर तय करेगी। इन बसों का किराया उचित मात्रा में रखा गया है। इन बसों के चलने से यात्रियों को अवागमन में सुविधा  रहेगी।

Recommended