शामली -दिल्ली बवाल में परिजनों से बिछड़े किशोर को पुलिस ने लौटाया

  • 4 years ago
कांधला-दिल्ली में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद एक किशोर बस में बैठकर क्षेत्र में पहुंच गया था। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम किशोर को अपने साथ ले गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे के परिजनों ने थाने पहुंचकर चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों से संपर्क पर बच्चे को अपनी सुपुर्दगी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। नागरिकता संसोधन बिल को लेकर दिल्ली में हुए विवाद के बाद कई लोगों का अभी तक कुछ पता नही चल सका है। कई दिन पूर्व क्षेत्र के गांव डुढार में ग्रामीणों देखा कि एक दस वर्षीय किशोर गांव में घूम रहा है। संदिग्ध किशोर को गांव में घूमता देख, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर थाना प्रभारी कर्मबीर सिंह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंच गए थे। पुलिस बालक को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में बालक ने अपना नाम साहिल पुत्र इंतजार निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली बताया। बालक ने बताया कि दिल्ली में हुए दंगे के दौरान वह घर से निकल गया था, ओर बाद में बस में बैठकर कस्बे में आ गया था। पुलिस ने मामले की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन को दी। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मचारी सतेंद्र और जगपाल बालक को अपने साथ लेकर शामली ले गए थे। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे का नाना अली हसन सपा के छात्र सभा जिलाध्यक्ष राशिद जंग के साथ थाने पहुंचे, और थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को बच्चे के गुम होने की बात बताई। थानाध्यक्ष ने चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों से संपर्क कर बच्चे को परिजनों से मिलवाया। बच्चे के मिलने से परिजनों की आंखों में आंसू आ गए। परिजन बच्चे को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Recommended