India vs New Zealand: Kapil Dev Slams Team India's managament after wellington loss |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Former India captain Kapil Dev has questioned the Indian management for continuously chopping and changing the playing XI and for not giving players a long rope to feel settled in a particular role. Talking to ABP News, the former India captain said that players can’t perform to their potential if they aren’t allowed to feel secure in the team. Dev even expressed his displeasure over KL Rahul’s exclusion from India’s Test squad.

भारत के महान कप्तान कपिल देव ने टीम इण्डिया को जोरदार फटकार लगाई है. कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल दागा है. भारत के दिग्गज कप्तान कपिल देव ने टीम मैनेजमेंट से पूछा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों हर मैच में नई टीम होती है. एबीपी से बात करते हुए उन्होंने सबसे पहले न्यूजीलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि कीवी टीम पिछले तीन वनडे मैचों की सीरीज से लेकर अभी तक शानदार क्रिकेट खेल रही हैं. अगर मैच पर गंभीर रूप से विचार करें तो समझ नहीं आता कि कोई इतने सारे बदलाव कैसे कर सकता है. उन्होंने कहा कि लगभग सभी मैच में एक नई टीम होती है. टीम में किसी का भी स्‍थान पक्का नहीं है. यदि टीम में स्‍‌थान को लेकर खतरे का डर लगा रहता है तो यह खिलाड़ी की लय पर असर डालता है.

#INDvsNZ #TeamIndia #Wellington
Recommended