Kapil Dev slams Shoaib Akhtar proposal for India and Pakistan cricket match | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India’s world cup-winning captain also shut down the prospect of an India vs Pakistan series to raise funds and as per him, there are several other ways to raise money to deal with the coronavirus pandemic. You could be emotional and say that yes, India and Pakistan should play matches. Playing matches is not a priority at the moment. If you need the money then you should stop the activities at the border, "Said Kapil Dev.

कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर लगातार भारत-पाकिस्तान के मैच का आयोजन करने की बात कर रहे हैं, जिससे लोगों की आर्थिक मदद की जा सके. हालांकि भारतीय के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव उनके इस प्रस्ताव से सहमत नहीं दिखे. अब एक बार फिर कपिल देव ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कपिल देव ने पाकिस्तान को दो टूक नसीहत देते हुए कहा है कि अगर पैसों की कमी है तो बॉर्डर पर आतंकवाद खत्म करो. कपिल देव ने 'स्पोर्ट्स तक' से खास बातचीत में कहा, 'भारत-पाकिस्तान का मैच जरूरी नहीं, बच्चों का स्कूल जाना जरूरी है.

#KapilDev #ShoaibAkhtar #TeamIndia
Recommended