Qissa Cricket Ka : When Kapil Dev threw Dawood Ibrahim out of India dressing room | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In 1986, when India was touring Sharjah, India’s most wanted Dawood Ibrahim came inside the dressing room and offered the players a Toyota each if they managed to beat Pakistan the next day. Kapil Paaji was not in the dressing room at the time because he had gone out to address the press conference. Meanwhile, Mehmood introduced him to the cricketers as a big businessman from Dubai. Apparently, the then Indian captain came back and asked Dawood to get out of the dressing room.

दरअसल, 1987 के वक्त दाऊद की पहचान एक स्मग्लर की थी और बहुत अधिक लोग उसके बारे में नहीं जानते थे. महमूद ने खिलाड़ियों को बताया कि दाऊद उन्हें एक ऑफर देना चाहते हैं. इसके बाद दाऊद ने अपनी बात रखते हुए कहा, "अगर कल होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो मैं सभी खिलाड़ियों को एक-एक टोयोटा कोरोला कार गिफ्ट करूंगा." इसी दौरान कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आ गए. उन्होंने पहले महमूद को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा और फिर दाऊद की तरफ इशारा करके कहा ये कौन है, चल बाहर निकल. दाऊद एक शब्द नहीं बोल सका और चुपचाप वहां से निकल गया.

#KapilDev #DawoodIbrahim #TeamIndia
Recommended