भोपाल: ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फायनेन्सिंग कार्यशाला में बोले सीएम, इकोनॉमिक एक्टिविटी पर ध्यान ज़रुरी

  • 4 years ago
भोपाल के मिंटो हॉल में ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फायनेन्सिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें र्स्टन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट न्यूर्याक में विजिटिंग प्रोफेसर मोंटेक सिंह अहलूवालिया खास तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में ऑल्टरनेट प्रोजेक्ट फायनेंसिंग को आज की जरुरत बताया। उन्होनें लोकल इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि मप्र में 70 फीसदी लोग कृषि आधारित व्यवस्था पर निर्भर है। इस परंपरागत खेती को आधुनिक परिदृश्य में बदलने की जरुरत है। हमें हर दिन नए चैलेंज मिल रहे हैं, इंडिया बदल रहा है और यहां की आर्थिक स्थिति बदल रही है। युथ की उम्मीदों को पूरा करना भी एक चैलेंज है। राज्य में इकोनॉमी एक्टिविटी को बढ़ाना बेहद जरूरी है। प्रदेश सबसे बड़ा जंगल वाला क्षेत्र है और प्रदेश के रिसार्स का प्रयोग उचित ढंग से करना होगा। हार्टिकल्चर भी एक बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। उन्होनें कहा कि मैंने देश के सेंट्रल लीडर्स को भी कहा है कि रिफ़ॉर्म करने से बदलाव आएगा। इसकी शुरुआत टॉप से करने की जरूरत है और रिजर्व बैंक से इसकी शुरुआत की जा सकती है।

Recommended