समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

  • 3 years ago
शुजालपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। समानता से महिलाओ को अवसर देने के साथ ही प्रोत्साहन देना होगा। उक्त बाते जेएनएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में वक्ता के रुप मे प्रो. प्रवीणा धारीवाल ने कहे। कार्यशाला में शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. कुसुम जाजू ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीना शर्मा फाइनेंस आॅफिसर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अधिकारी रही। स्वागत भाषण समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ प्रवीणा धारीवाल कार्यक्रम संयोजक ने देते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए अधिक प्रयास करने पर जोर दिया।

Recommended