Ratha Saptami 2020 : रथ सप्तमी शुभ मुहूर्त | रथ सप्तमी धार्मिक महत्त्व | Boldsky

  • 4 years ago
The festival of Rath Saptami will be celebrated on 1 February. It is a festival of Suryopasana. According to Hindu Panchang, Saptami of Shukla Paksha of Magh month is known as Rath Saptami. Rath Saptami is also called Achala Saptami. According to religious belief, on this day, one gets the fruits of worship of Lord Bhaskar i.e. Suryadev. Pleased with the true spiritual practice, Lord Bhaskar blesses his devotees with happiness, prosperity and good health. Pleased by the devotion performed on this day, the direct deity Suryadev blesses his devotees with healing, hence it is also called Arogya Saptami.

रथ सप्तमी का पर्व 1 फरवरी को मनाया जाएगा। यह एक सूर्योपसना का पर्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है। रथ सप्तमी को अचला सप्तमी भी कहते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान भास्कर यानी सूर्यदेव की साधना-आराधना का अक्षय फल मिलता है। सच्चे मन से की गई साधना से प्रसन्न होकर भगवान भास्कर अपने भक्तों को सुख-समृद्धि एवं अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इस दिन भक्ति भाव से किए गए पूजन से प्रसन्न होकर प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव अपने भक्तों को आरोग्य का आशीर्वाद प्रदान करते हैं, इसीलिए इसे आरोग्य सप्तमी भी कहते हैं ।

#RathSaptami2020 #RathSaptamiShubhMuhurat #RathSaptamiImportance

Recommended