Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी मकर संक्रांति इन लोगों का होगा बड़ा नुकसान ! Boldsky

  • 4 years ago
Makar Sankranti 2020 is celebrated on 15 January this year. In the video, Surya Grah will enter Makar Rashi on 14th January at 2.06 Midnight. In the Video, Makar Sankranti may cause problem in some people's Life. Makar Sankranti 2020 celebration video online. Know the reason behind the Problems of Makar Sankranti in One's Life.

हिन्दू पर्व निर्णय के अनुसार, सूर्य मकर राशि में जिस दिन प्रवेश करता है, उस दिन मकर सक्रांति मनाई जाती है। यदि संक्रांति दिन में हो तो प्रथम तृतीयांश में क्षत्रियों को, दूसरे तृतीयांश में ब्राह्मणों को, तीसरे तृतीयांश में वैश्यों को और सूर्यास्त के समय की संक्रांति शूद्रों के लिए कष्टप्रद होती है। इसी प्रकार रात्रि के प्रथम पहर की संक्रांति घ्रणित कर्म करने वालों को, दूसरे प्रहार की संक्रांति राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को, तीसरे पहर की संक्रांति संगीत से जुड़े लोगों को, चौथे प्रहार की संक्रांति किसान, पशुपालकों और मजदूरों के लिए दुःखदायिनी होती है। मकर सक्रांति प्रायः माघ मास में आती है। शास्त्रों के अनुसार सूर्य की पहली किरण आसुरी संपत्ति मूलक भौतिक उन्नति की परिचायक होती है। वहीं उसकी सातवीं किरण आध्यात्मिक उन्नति की प्रेरणा देने वाली होती है।

#MakarSankranti2020 #MakarSankranti15January #MakarSankrantiLoss

Recommended