Makar Sankranti 2020 : 15 जनवरी मकर संक्रान्ति, इस अवसर पर स्नान दिलाता है अनंत पुण्य । Boldsky

  • 4 years ago
Bathing, donation, chanting, austerity, shraddh and ritual etc. are of great importance on Makar-Sankranti. Donations made on this occasion are received a hundred times. This year Lord Surya is entering Capricorn on Monday 15 January at 8.24 am. There is a virtuous period 20 hours (8 hours) before and 20 hours (8 hours) after the time of Makar Sankranti. In this, the pilgrim should bathe and donate. Therefore, Makar Sankranti will be celebrated on Tuesday 15 January this year.

मकर- संक्रांति के दिन स्नान, दान, जप, तप, श्राद्ध तथा अनुष्ठान आदि का अत्यधिक महत्व है। इस अवसर पर किया गया दान सौ गुना होकर प्राप्त होता है। इस वर्ष भगवान सूर्य मकर राशि में सोमवार 15 जनवरी को दिन में 8 बजकर 24 मिनट पर प्रवेश कर रहे हैं। मकर संक्रांति लगने के समय से 20 घटी (8 घण्टा) पूर्व और 20 घटी (8 घण्टा) पश्चात् पुण्य काल होता है। इसी में तीर्थादि स्नान तथा दान करना चाहिए। अतः इस वर्ष मंगलवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनायी जाएगी।

#MakarSankranti #MakarSankranti2020

Recommended