Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त | Makar Sankranti 2021 Shubh Muhurat | Boldsky
  • 3 years ago
Makar Sankranti 2021 is coming up this year in a very special coincidence. The good thing on this is that there is no confusion about the date of Makar Sankranti this year. This year, Makar Sankranti will be celebrated on January 14 all over the country. Pongal, Bihu and Uttarayan festivals will also be celebrated on this day.The reason for celebrating Makar Sankranti on 14 January is that this year the arrival of Sun, the king of the planets, in Capricorn is happening on Thursday 14 January at 8.14 am. Due to Sankranti on Thursday, it will be considered as Mahodari Sankranti according to Nanda and Nakshatra which will be beneficial and auspicious for Brahmins, teachers, writers, students. The scriptures say that the virtuous period starts 6 hours 24 minutes before the solstice. Therefore, bathing of Sankranti with Brahma Muhurta will be done this year. On this day, the time of 2 to 38 minutes will be good for religious activities related to Sankranti. By the way bath can be donated throughout the day.

मकर संक्रांति 2021 इस साल बेहद खास संयोग में आ रहा है। इस पर अच्छी बात यह भी है कि इस साल मकर संक्रांति की तिथि को लेकर किसी तरह का कन्फ्यूजन भी नहीं है। इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को ही पूरे देश में मनाई जाएगी। इसी दिन पोंगल, बिहू और उत्तरायण पर्व भी मनाया जाएगा। मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाए जाने की वजह यह है कि इस साल ग्रहों के राजा सूर्य का मकर राशि में आगमन गुरुवार 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 14 मिनट पर हो रहा है। गुरुवार को संक्रांति होने की वजह से यह नंदा और नक्षत्रानुसार महोदरी संक्रांति मानी जाएगी जो ब्राह्मणों, शिक्षकों, लेखकों, छात्रों के लिए लाभप्रद और शुभ रहेगी। शास्त्रों का मत है कि संक्रांति के 6 घंटे 24 मिनट पहले से पुण्य काल का आरंभ हो जात है। इसलिए इस वर्ष ब्रह्म मुहूर्त से संक्रांति का स्नान दान पुण्य किया जा सकेगा। इस दिन दोपहर 2 बजकर 38 मिनट तक का समय संक्रांति से संबंधित धार्मिक कार्यों के लिए उत्तम रहेगा। वैसे पूरे दिन भी स्नान दान किया जा सकता है।

#MakarSankranti2021DateAndTime
Recommended