Lunar Eclipse 2020 10 January का Chandra Grahan कैसे है अलग Science की भाषा में समझें

  • 4 years ago
साल 2020 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2020 Date) 10 जनवरी को है। ग्रहण की बात करते ही हमारे मन में कई सवाल आते हैं। ग्रहण का समय क्‍या है, ग्रहण कि‍तनी देर तक रहेगा, सूतक कब लगेगा और ग्रहण के दौरान क‍िस तरह की सावधान‍ियां बरतनी चा‍ह‍िए ।2020 में लगने वाले पहले ग्रहण (Chandra Grahan 2020 Time) के बारे में इसी तरह के सवालों के जबाब हम आपको देने जा रहे हैं। 10 जनवरी, 2020 को इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) लगेगा. चंद्र ग्रहण लगने का समय रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर शनि‍वार में दोपहर 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगा. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि यानी यह चंद्र ग्रहण तकरीबन 4 घंटे का होगा। कहा जाता है कि ग्रहण को नंगी आखों से नहीं देखना चाहिए, लेकिन क्या चंद्र ग्रहण के दौरान भी सावधानियां (Precautions During Lunar Eclipse) बरतने की जरूरत होती है? खासकर गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) के लिए अहम है। इससे बचने के त्योतिषी कई उपाय भी बताते हैं, लेकिन उपछाया चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) को शास्त्रों में ग्रहण के रूप में नहीं देखा गया है। इस बार मांद्य चंद्र ग्रहण होने से इस ग्रहण का सूतक नहीं रहेगा, जिसकी वजह से ग्रहण काल (Eclipse Time) में पूजा-पाठ जैसे कर्म किए जा सकेंगे. ज्योतिषीय गणना के मुताबित इस चंद्र ग्रहण का कोई असर नहीं होगा. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण में कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।

यह माना जता है कि चंद्र ग्रहण के द्वारा प्रदूषित किरणें स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती है इसलिए लोगों को इससे बचने की सलाह दी जाती है. इसमें भी चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा खराब प्रभाव गर्भवती (Pregnant) महिलाओं और गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ सकता है, जो बच्चे की शारीरिक और मानसिक सेहत (Mental Health) को खराब कर सकता है. गर्भवती महिलाओं के लिए क्या नियम बताए जाते हैं.

Recommended