Lunar Eclipse 5 July 2020:चंद्रग्रहण की पौराणिक कथा जानिए |Chandra Grahan | वनइंडिया हिदी
  • 4 years ago
The third lunar eclipse of this year is taking place on Sunday, July 5. Sutak period will not be valid in this eclipse period. It will appear in parts of South Asia, America, Europe and Australia. The lunar eclipse will start at 8:38 pm and will end at 11:21. The duration of lunar eclipse will be 2 hours 43 minutes. This is a shadow eclipse, in which the Sutak period is not valid. That is, any kind of auspicious work will not be forbidden .. The work related to worship and food will be done .. The lunar eclipse on 5th July is a shadow lunar eclipse, it will not be visible in India.

इस साल का तीसरा चंद्र ग्रहण 5 जुलाई यानि की रविवार को लग रहा है. इस ग्रहण काल में सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह दक्षिण एशिया के कुछ हिस्से, अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण रात 8 बजकर 38 मिनट से शुरूहोगा और 11 बजकर 21 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 2 घंटे 43मिनट होगी. यह एक उपछाया ग्रहण है, जिसमें सूतक काल मान्य नहीं होता है. यानि किसी भी प्रकार के शुभ कार्य वर्जित नहीं होंगे..पूजा पाठ और भोजन से जुड़े कार्य किए जा सकेंगे..5 जुलाई को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है, यह भारत में दिखाई नहीं देगा.

#LunarEclipse5July2020 #ChandraGrahan #LunarEclipse
Recommended