नोएडा। दिल्ली में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और यहां शीतलहर चलने लगी है। कंपकंपी वाली ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन और नोएडा ऑथोरिटी ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए हैं। लाखों की आबादी वाले शहर के लिए नोएडा प्रशासन ने सिर्फ एक रैन बसेरा नोए़डा स्टेडियम में बनाया है। यह रैन बसेरा सेक्टर 18, बॉटनिकल गार्डन और सिटी सेंटर जैसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन से दूर रहने की वजह से जरूरतमंदों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। वहीं इस रैन बसेरे में महिलाओं को आने की अनुमति नहीं है जिस वजह से कई मजबूर परिवार सड़क पर ही खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। इस रैन बसेरे में जब लोगों से बात की गई तो बेघर लोगों के अलावे ऐसे बुजुर्ग भी मिले जिनको बेटों ने घर से निकाल दिया तो वो यहां सोते मिले।