मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में छेड़खानी करने वाले दबंग के खिलाफ थाने में पुलिस ने जब गुहार नहीं सुनी तो इसके बाद उसको सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने एकजुटता दिखाई। महिलाओं की 'अदालत' में आरोपी को पकड़कर लाया गया और उसको सजा के तौर पर माफी मंगवाई गई। जब आरोपी ने आगे ऐसी हरकत न करने की कसम खाई तब महिलाओं ने उसे छोड़ा। महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ दो थानों में तहरीर दी थी लेकिन कई दिनों तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।