Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 1/10/2018
hapur boys uses solution as drug in uttar pradesh

बचपन में जिन हाथो में पढ़ने के लिए किताबे होनी चाहिए थी आज उन्ही हाथो से मासूम नशा कर रहे है उन्ही हाथो में आज कटोरा पकड़कर भीख मांग रहे है, इस नशे की लत ने इस कदर इन मासूमो पर अपना शिकंजा कस लिया है की ये लाख चाहकर भी इस मौत के नशे से बाहर नही निकल पा रहे है जी हाँ हम बात कर रहे यूपी के जनपद हापुड़ की यहाँ मासूम बच्चे नशे की लत में इतने आदि हो चुके है की वो खुलेआम नशा कर रहे है ये मासूम बच्चे टायरों में पंचर लगाने की स्लोचन को कपड़े पर डालते है और उस कपड़े को अपने मुंह से लगाकर सूंघते है मामला सामने आ जाने के बाद डीएम कृष्णा करुणेश ने एसपी हेमंत कुटियाल से मीटिंग कर जल्द ही इन मासूमो को स्कूलों में एडमिशन करने की बात कहीं है ।

Category

🗞
News

Recommended