बचपन में जिन हाथो में पढ़ने के लिए किताबे होनी चाहिए थी आज उन्ही हाथो से मासूम नशा कर रहे है उन्ही हाथो में आज कटोरा पकड़कर भीख मांग रहे है, इस नशे की लत ने इस कदर इन मासूमो पर अपना शिकंजा कस लिया है की ये लाख चाहकर भी इस मौत के नशे से बाहर नही निकल पा रहे है जी हाँ हम बात कर रहे यूपी के जनपद हापुड़ की यहाँ मासूम बच्चे नशे की लत में इतने आदि हो चुके है की वो खुलेआम नशा कर रहे है ये मासूम बच्चे टायरों में पंचर लगाने की स्लोचन को कपड़े पर डालते है और उस कपड़े को अपने मुंह से लगाकर सूंघते है मामला सामने आ जाने के बाद डीएम कृष्णा करुणेश ने एसपी हेमंत कुटियाल से मीटिंग कर जल्द ही इन मासूमो को स्कूलों में एडमिशन करने की बात कहीं है ।