लड़की ने प्रेमी संग बनाया वीडियो, बोली- अब जो भी होगा घरवाले होंगे जिम्मेदार

  • 5 years ago
agra-couple-seeks-police-protection-after-love-marriage-video-viral

आगरा। बरेली की साक्षी मिश्रा की तर्ज पर प्रेमी-प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है। वीडियो में युवक-युवती का कहना है कि छह महीने पहले वह दोनों कोर्ट में शादी कर चुके हैं। अब परिवार के लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवक-युवती अपनी जान माल के खतरे का शक जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

युवती ने कहा, ''मैं शिवानी शर्मा और वरुण एक दूसरे को पांच साल से जानते हैं। हम दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं। हम लोगों ने बालिग होकर शादी कर ली है। हम दोनों की जाति अलग होने की वजह से परिवार के लोग पीछे पड़े हैं, जान से मारने की धमकी दे रहे है।''