बिहारः भांजे ने मामी के मांग में सिंदूर भर रचाई शादी, देखें VIRAL VIDEO

  • 3 years ago
जमुई। बिहार के जमुई जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी मामी से शादी रचा रहा है। भांजा चंदन कुमान अपनी मामी के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसे ना तो समाज की फिक्र हुई और न ही रिश्ते की और फिर मामी भांजे पर फिदा हो गई। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सिंदूर लगाने के बाद मामी भांजे का पैर छूकर पत्नी होने के नाते आशीर्वाद भी मांग रही है। बताया जा रहा है कि जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला 22 वर्षीय चंदन कुमार का प्रेम-प्रसंग अपनी मामी के साथ कई वर्षों से चल रहा था, जो लखीसराय जिले के मननपुर की रहने वाली है।

Recommended