झोपड़ी में रह रहे परिवार को भेजा 46 लाख का बिजली बिल, जलता है सिर्फ एक बल्ब
  • 4 years ago
electricity-department-sends-electricity-bill-of-rupees-46-lakhs-to-family-living-in-hut

बागपत। यूपी के बागपत में बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है। सौभाग्य योजना में मिले मुफ्त घरेलू कनेक्शन से झोपड़ी में एक बल्ब जलाकर रहने वाले परिवार को बिजली विभाग ने 46 लाख रुपए बिजली बिल भेजा है और फिर नोटिस भेजकर उनका कनेक्शन काट दिया गया। बिल मिलने पर परिवार परेशान है और अधिकरियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

दरअसल, मामला बिनोली क्षेत्र के बरनावा गांव का है, जहां यशपाल नाम का शख्स अपने परिवार के साथ एक घासफूस की झोपड़ी में रहता है। यशपाल के मुताबिक, 2 साल पहले उसने पीएम मोदी की सौभाग्य योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट का मुफ्त बिजली कनेक्शन लिया था, जिससे उसकी झोपड़ी में मात्र एक बल्ब से रोशन होती है। लेकिन एक तरफ मोदी ने उन्हें मुफ्त कनेक्शन दिया तो योगी के बिजली विभाग ने उन्हें 46 लाख रुपए बिजली का बिल थमा दिया और नोटिस भेज उसका कनेक्शन तक काट दिया।

Recommended