उपभोक्ता के उड़ गए होश जब बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रुपए का बिल, अब लगा रहा ऑफिस के चक्कर
  • 5 years ago
bizarre! man left in shock after receiving electricity bill of 128 crore
'

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल मामला बिजली विभाग से जुड़ा है, जहां उपभोक्ता के घरेलू 2 किलोवाट कनेक्शन का बिल 1.28 अरब रुपये का भेज दिया। कनेक्शन का बिल देखने के बाद उपभोक्ता के होश उड़ गए और सदमे में जी रहा है। उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक व्यक्ति को बिजली निगम की ओर से 2 किलो वाट के घरेलू कनेक्शन का 1.28 अरब(128 करोड़) रुपए का बिल भेज दिया। बिल मिलने के बाद उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बिल ठीक कराने के लिए उसे निगम कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालांकि इसे अधिकारी तकनीकी कमी बता रहे हैं। बिजली निगम का गड़बड़झाला किसी से छिपा नहीं है।

Recommended