बिल नहीं भर पाने पर भी नहीं काटा जाएगा बिजली कनेक्शन, ऑनलाइन बिल भरने की अपील
  • 4 years ago
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए इमरजेंसी कॉल सेंटर 24 घंटे चालू रखा गया है। लॉक डाउन के दौरान 5 लाख यूनिट घरेलू विद्युत खपत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 30 झोन की टीमें लगातार काम कर रही हैं। श्री टैगोर ने बताया कि जिन सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है उन सभी हॉस्पिटल्स में जनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की गई है। टैगोर ने बताया कि बिल नहीं जमा कर पाने के कारण किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, लेकिन उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वह ऑनलाइन या अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले बिल को ऑनलाइन जमा करने का प्रयास करें।
Recommended