Virat Kohli Biography: Lifestyle, School, Wife, Net Worth, Family, Biography 2019| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Virat Kohli, captain of Indian cricket team turns 31 today, Virat Kohli has surpassed many greatest cricketers in just 11 years of career, no batsman is even seen around him in current round, Virat Kohli was born on 5 November. Born in 1988 in Delhi to a Punjabi family. His father Prem Kohli is a lawyer and mother Saroj Kohli is a housewife. On 18 August 2008, Virat Kohli made his ODI debut against Sri Lanka, although Kohli struggled a bit in the initial matches, waiting for Kohli to make the first ODI century. It was in December 2009 that Kohli scored his first century against Sri Lanka, and after that Kohli did not look back, Kohli's team's ego in the 2011 World Cup Members were, in the final Tendulkar, after Sehwag's wicket fell quickly Kohli and Gambhir innings was handled, as Kohli in 2011, also debuts in the Test.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज 31 साल के हो गए, महज 11 साल के करियर में विराट कोहली ने कई महानतम क्रिकेटरों को पीछे छोड़ चुके है, वर्तमान दौर कोई बल्लेबाज उनके आस पास भी नजर नहीं आता, विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उसके पिता प्रेम कोहली एक वकील और माता सरोज कोहली एक गृहिणी है।18 अगस्त 2008 को विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया, हालांकि शुरुआती मुकाबलों में कोहली ने थोड़ा संघर्ष जरुर किया, पहले वनडे शतक के लिए कोहली का लंबा इंतजार करना पड़ा, दिसंबर 2009 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक लगाया, और इसके बाद तो कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, कोहली 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अहम सदस्य थे, फाइनल मुकाबले में सचिन, सहवाग का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट और गंभीर ने ही पारी को संभाला था, 2011 में ही कोहली ने टेस्ट में भी डेब्यू किया था।
Recommended