Google का 'Paper Phone' छुड़ाएगा Smartphone की लत, जानें कैसे करेगा काम | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Google launch Paper Phone App, Learn how to work.The Google-brought 'paper phone' phone is designed by London-based Special Projects Studio. The sole purpose of launching it is that people take a break from their smartphone and take a print out of the things they need and create a personal booklet. The app gives you the opportunity to choose information such as contacts, maps, meetings, task lists or weather, and then organizes it on a sheet of paper that you can print.

स्मार्टफोन की लत आज दुनिया में लगभर हर दूसरे आदमी हो गई है..हर कोई दिनभर अपने फोन में ही बिजी नजर आता है..फोन की इस लत के कारण लोग अपने परिवार और दोस्तों से भी दूर होते जा रहे हैं..ऐसे में स्मार्टफोन की इस लत से पीछा छुड़ाने के लिए गूगल एक अनूठा फोन लेकर आया है, जिसे 'पेपर फोन' कहा जा रहा है..आपको बता दे इस फोन को लंदन बेस्ड स्पेशल प्रोजेक्ट्स स्टूडियो ने डिजाइन किया है..इसे लॉन्च करने का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग अपने स्मार्टफोन से ब्रेक लें और उन्हें जिन चीजों की जरूरत है उसका प्रिंट आउट लेकर अपनी पर्सनल बुकलेट बना लें

#Google #PaperPhoneApp #Smartphone
Recommended