Online Shopping की लत, आपको हो सकती है ये खतरनाक बीमारी। वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Addiction to shopping fuelled by online retailing should be classed as a mental health condition, psychiatrists claim. Researchers say they can pinpoint distinct symptoms and characteristics of the condition and say how it affects the mind. 'Buying-shopping disorder' (BSD) has been recognised for decades.Researchers said that about 5 per cent of adults in developed countries — more than 2.5 million Britons — had some form of buying-shopping disorder (BSD), an extreme form of craving.

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इन दिनों कस्टमर्स को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए बड़े-बड़े डिस्काउंट्स दे रही हैं। जिसकी वजह से लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन शोपिंग करना पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग जहां कभी-कभार ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। वहीं, ऐसे लोगों की संख्या भी अच्छी खासी है जिनके लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना एक आदत और लत बन चुकी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऑनलाइन शॉपिंग की यही लत एक तरह की मानसिक बीमारी है। एक्सपर्ट्स ने इस बीमारी को बायइंग शॉपिंग डिसऑर्डर यानी BSD नाम दिया है.

#Shopping #onlineshopping #LatestNews
Recommended