IRCTC करा रहा अंडमान निकोबार की सैर

  • 5 years ago
अगर आप अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। एग्जॉटिक अंडमान एक्स इंदौर (Exotic Andaman Ex-Indore) नाम के इस 5 रात और 6 दिन के टूर पैकेज की शुरूआत इंदौर से होगी। इस टूर पैकेज में पोर्ट ब्लेयर हेवलॉक जैसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घूमने का मौका मिलेगा। टूर पैकेज से जुड़ी अधिक जानकरी या इसे ऑनलाइन बुक करने के लिए यहां क्लिक करें

Recommended