IRCTC करा रहा नेपाल की सैर

  • 5 years ago
अगर आप दुनिया के एक मात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए स्पेशन टूर पैकेज लेकर आया है। नेपाल टूर एक्स कोलकाता (NEPAL TOUR EX-KOLKATA) नाम के 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज के दौरान आपको हिमालय की सुंदरता को निहारने का मौका मिलेगा। इस दौरान आपको नेपाल की राजधानी काठमांडू की सैर भी कराई जाएगी जो प्राचीन कला और संस्कृति का खजाना है।

Recommended